बडनगर विधायक मुरली मोरवाल बड़ी मुसीबत में फंस गए है उनके छोटे बेटे शिवम मोरवाल उर्फ लक्की को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल विधायक मुरली के बड़े बेटे करन मोरवाल पर बलात्कार का आरोप है और वो काफी लम्बे समय से फरार चल रहा है।उस पर 15000 रुपये का इनाम भी है।इसी के चलते आज पुलिस ने विायक के छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
बडनगर विधायक मुरली मोरवाल के बड़े बेटे करण मोरवाल लगातार बलात्कार के आरोप में फरार चल रहा है और 15000 का इनाम इस पर पुलिस द्वारा घोषित किया गया है इसके बाद आज पुलिस ने बड़नगर में दबिश देकर कार्रवाई करते हुए करण मोरवाल के छोटे भाई शिवम उर्फ लक्की मोरवाल को गिरफ्तार किया इसी बीच विधायक और पुलिस के बीच बहस भी हुई लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने एक नहीं सुनी और शिवम मोरवाल को अपने साथ गिरफ्तार करके इंदौर ले गई रेप के मामले में पिछले कई दिनों से विधायक पुत्र करण मोरवाल फरार है।
ज्योति शर्मा, महिला थाना प्रभारी ने बताया कि इंदौर के महिला थाने में कांग्रेस नेत्री ने करण मोरवाल पर रेप का प्रकरण दर्ज कराया था। यहां तक कि इंदौर पुलिस ने करण मोरवाल को वांटेड घोषित कर दिया है, और बड़नगर के चौराहों पर वांटेड के पोस्टर इंदौर पुलिस ने लगवाए हैं। करण मोरवाल के परिजनों को इंदौर पुलिस पूछताछ के लिए महिला थाना लेकर पहुंची है परिजनों से पुलिस और क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है
ऐसा माना जा रहा है कि परिजनों को थाने लाने के बाद विधायक का आरोपी बेटा करण मोरवाल जल्द पेश हो सकता है अब सभी की निगाहें इस मामले पर टिक गई हैं।