गुना। चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह मक्सूदनगढ़ के भगवती पुर गांव दौरा करने के दौरान पहुंचे। इस दौरान चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने भगवतीपुर स्कूल का निरीक्षण भी किया, जहां चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से कहा की कौन सा बच्चा अच्छा डांस करता है।
तभी भगवतीपुर स्कूल के तीसरी कक्षा के में पढ़ने वाले अमित भिलाला का नाम सभी की जुवा से निकल कर सामने आ रहा था जिसके बाद चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह जी ने भी अमित भिलाला से डांस देखने की गुजारिश की।
अमित ने जब डांस किया तो सभी अमित का डांस देखकर अपने हाथों को ताली बजाने से नहीं रोक पाए और अमित के डांस की सभी ने जमकर तारीफ की। चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने अमित को पुरस्कार भी दिया गया। अब अमित भिलाला नाम के बच्चे के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा और हर कोई बच्चे के डांस की तारीफ कर रहा है।