नेपानगर रेंज के वन्य प्राणी शिकार मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संलिप्त दोषी अधिकारियों की जांच के लिए आए खंडवा एवं बुरहानपुर CCP व बुरहानपुर DFO प्रदीप मिश्रा घटना स्थल पर गए ।जल्द ही बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। बता दे की इसके बाद आरोपी अधिकारियों में खलबली मच गई । सभी आरोपी अधिकारियों के घर पर ताले लगे थे ।
घर से गायब अरोपी अधिकारी
बुरहानपिर प्राइस क्लब अध्यक्ष डॉ आरंत दिक्षित द्वारा बेजुबान जानवरों के शिकार का के मामले में जांच शुरु की गई। नेपानगर रेंज के गुलरपानी बिट में हुए वन्य प्राणी शिकार मामले में मुख्य किरदार रेंजर मयंक पांडे और डिप्टी रेंजर हमीद खान को नेपा रेंज से हटा दिया गया है। कहा जा रहा है कि वो जांच को प्रभावित कर रहे थे ।अब खंडवा CCF और DFO प्रदीप मिश्र सहित 2 और दो रेंजर को जाच की जिम्सौमेदारी सौंप दी गई है। इस शिकार मामले में संलिप्त अधिकारियों के घर पर ताले लगे थे । अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा।