नारायणपुर। जिले के खोड़गांव-अंजरेल पहाड़ी पर बीएसएफ कैम्प सुरक्षा में सर्चिंग कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों की काउंटर फायरिंग में नक्सली जंगल के रास्ते भाग खड़े हुए।
बताया जा रहा है कि जवान माइंस इलाके में सुरक्षा दे रहे थे। इस बीच जंगल की तरफ से अचानक पहुंचे नक्सलियों ने जवानों पर पहले रॉकेट लॉन्चर दागा, फिर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी, हालांकि जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
जवानों की जवाबी कार्रवाई के चलते नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। यहां दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक फायरिंग चलती रही। राहत की बात यह कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

बता दें बीएसएफ के जवानों पर एरिया वैपन और रॉकेट लॉन्चर से नक्सलियों ने अटैक किया था. फ़िलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है पुलिस ने सभी कैंपों को अलर्ट कर दिया है. इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की है