दिल्ली: (Delhi) हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ तांडव को लेकर बवाल बहुत बढ़ चुका है. सीरीज़ के खिलाफ छह जगह एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसपर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी केस का संज्ञान ले चुका है. यूपी में तांडव के खिलाफ FIR के केस में उत्तर प्रदेश पुलिस के 4 कर्मचारी मुंबई पहुंचे हुए हैं.
हाल ही में उत्तर प्रदेश में तांडव के खिलाफ FIR के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के चार पुलिसकर्मी मुंबई पहुंचे हुए हैं. खबर है कि मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में तांडव को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. आईपीसी की धारा 152 (A) 295 (A) 505 IPC के तहत निर्माता, निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि उन्हें वेब सीरीज़ को लेकर शिकायत मिली है. उन्होंने केन्द्र सरकार से अपील की है वे ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ जल्द कोई कड़ा कानून लेकर लाए.
वहीं बढ़ते विवाद को देखते हुए ‘तांडव’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है. अगर इस वेब सीरीज़ से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो वह खुले दिल से माफी मांगते हैं.