दिल्ली (Delhi). राहुल गांधी एक बार फिर तमिलनाडु का दौरा करने जा रहे हैं. तमिलनाडु कांग्रेस की ओर से जारी किए गए राहुल गांधी के दौरे की योजना के अनुसार राहुल इस बार राज्य में तीन दिन दौरे पर निकल रहे हैं. जहां वे 23 जनवरी की सुबह पहुंच जाएंगे. स्पेशल एयरक्राफ्ट से वे 23 जनवरी की सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर कोयंबटूर पहुंचेंगे.
जानकारी के अनुसार सबसे पहले राहुल MSME क्षेेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वे तमिलनाडु के तिरुपुर जाएंगे, वहां राहुल गांधी औद्योगिक मजदूरों के साथ चर्चा करेंगे. वहीं इसके बाद 24 जनवरी के दिन राहुल गांधी इरोड जिला पहुंचेंगे जहां वे बुनकरों से मुलाकात कर उनके हालात जानने का प्रयास करेंगे. इसके बाद 25 जनवरी को वे करुर जिला पहुंचेंगे, जहां वे किसानों के साथ चर्चा करेंगे. इसके अलावा वे डिंडीगुल जिला भी जाएंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वे मदुरै निकल जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले राहुल पोंगल त्यौहार के मौके पर एक बार तमिलनाडु का दौैरा कर चुके हैं. जहां उन्होंने मदुरै जिले में होने वाले जल्लीकट्टू खेल में भाग भी लिया था. दरअसल इस साल गर्मियों में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसके चलते लगातार राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष राज्य के दौरे कर रहे हैं. राहुल गांधी से पहले 14 जनवरी को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी चेन्नई पहुंचे थे.