ग्वालियर में रोड शो को बीच में रोककर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंसूर शाह बाबा की दरगाह पर पहुचे। जंहा बाबा की दरगाह में पहुंचकर पूजा अर्चना की। बाबा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। आशीर्वाद के बाद फिर रोड शो के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि इस पूजा अर्चना के दौरान मैंने सभी के लिए दुआ की है।

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आए जहाँ सिंधिया का भव्य रोड शो निकला। रोड शो के दौरान रथ पर सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, MP के मंत्री तुलसी सिलावट, प्रधुम्न तोमर, गोविंद सिंह राजपूत भी शामिल हुए। रोड शो के दौरान मार्ग में 200 से ज्यादा मंच पर सिंधिया का भव्य स्वागत हुआ।

शाम 6 बजे गुरुद्वारा चौराहा से सिंधिया रथ से उतरकर कार में सवार होकर देवघर पहुंचे। जहां पहुंचकर सिंधिया ने राजवंश के कुलगुरू मंसूर शाह बाबा ओलिया के दरबार मे मन्नत मांगी। सिंधिया परिवार का मुखिया प्रतिवर्ष श्राद्ध पक्ष में सूफी संत मंसूर शाह बाबा के दरबार मे आते हैं। यहां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उनकी पूजा-अर्चना करते हैं, आज सिंधिया राजवंश के पुरोहितों ने गोरखी स्थित देवघर में विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।