कटनी। कोरोना महामारी के बीच जहां कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने लोगों को मुफ्त में राशन बांटा और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर सुविधा मुहैया करवाई, वहीं कुछ लोग थोड़े से लालच के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में नकली घी बनाने की सूचना मिलने पर पुलिस व खाद्य सुरक्षा की टीम ने शहर के रंगनाथ इलाके में संयुक्त छापामारी की और नकली घी बनाने वालों को धर दबोचा।

पुलिस की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राम नारायण सोनी नामक व्यक्ति कई सालों से नकली घी बनाने का काम कर रहा था। रंगनाथ थाना क्षेत्र के वनस्वरूप वॉर्ड स्थित एक घर में खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर छापा मारा। जहां पर पुलिस को 7 से 8 किलो नकली घी सहित तेल व अन्य सामग्री जब्त की।