भोपाल। पुलिस प्रशासन द्वारा मध्य प्रदेश में आम जनता की सुविधा के लिए 17 अगस्त को ई-एफआईआर की व्यवस्था शुरू की गई थी। जिसका अब रिस्पॉन्स मिलने लगा है, अब तक 703 ई-एफआईआर दर्ज हुई। जिसमें सबसे ज्यादा ग्वालियर रेंज से 163 ओर सबसे कम होशंगाबाद से 16 ई- एफआईआर दर्ज की गई। वही भोपाल के 90 लोगो ने ई-एफआईआर को दर्ज किया।
इस तरह करें: E-FIR
मध्यप्रदेश पुलिस के मोबाइल एप MpeCop या वेबसाइट mppolice.gov.in सिटिज़न पोर्टल https://citizen.mppolice.gov.in पर आईडी से लॉगिन कर ई-एफआईआर दर्ज करा सकते है।

मेसेज के माध्यम से Email पर मिलेगी सूचना
- ई-एफआईआर दर्ज करते समय यदि गलत थाने का चयन हो जाता है तो घटनास्थल से संबंधित थाने को Fir स्थानांतरित कर दी जाएगी।
- E-FIR के जरिए साधारण चोरी की जांच 45 और वाहन चोरी की जांच 30 दिन में पूरी की जाएगी।
- फरियादी को एफआईआर दर्ज होने की जानकारी SMS व E-FIR की कॉपी ईमेल की जरिये प्राप्त होगी।
- एफआईआर दर्ज होने पर संबंधित थाने के अफसर को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलती है जिसके लिए थाने में एक नियमित मोबाइल नंबर एक्टिव रखना अनिवार्य है।