मध्यप्रदेश के गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड पर संचालित हो रही दुकान श्रीजी ट्रेडर्स के यहां खाद्य अधिकारी रीना बंसल समेत खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजमोहन भदौरिया ने तहसीलदार की उपस्थिति में श्रीजी ट्रेडर्स पर छपे मारी की कार्यवाही की।

खाद्य अधिकारी ने छैना पाउडर, बेसन एवं गोकुल घी (हवन सामग्री वाले) के सैंपल लेकर भोपाल भेजने का प्रस्ताव बनाया।
खाद्य अधिकारियों को सूचना मिली थी कि श्रीजी ट्रेडर्स के यहां नकली घी का काम किया जाता है मिली सूचना के आधार पर खाद्य अधिकारियो ने श्री जी ट्रेडर्स के गोदाम पर जाकर छानबीन कर सामग्री के सैंपल लिए।
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि संचालक को छापे मारी की सुचना पहले ही मिल चुकी थी जिसके चलते संचालक ने सभी मिलावटी वस्तुओं के सामान की बचत सूझबूझ से कर ली।