- इंदौर के विजय नगर में गृहणियों ने किया रैंप वॉक
- शहर में करवाचौथ को लेकर हो रहे विभिन्न आयोजन
इंदौर। करवाचौथ के कुछ दिनों पहले इंदौर शहर की महिलाओं ने प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन किया। प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन में महिलायें कुछ अलग ही अंदाज़ में दिखी। यहां सब पारम्परिक परिधान में रैंप वाक कर जलबे बिखेरती हुई दिखी।
कोरोना काल के एक लंबे समय बाद देश में त्योहारों के मनाने का मौसम आया। जहां पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करवाचौथ व्रत रखती है तो वहीं करवाचौथ से पहले इंदौर के एक निजी होटल में आयोजक सुनीता पाटीदार के नेतृत्व में करवाचौथ फेस्टिवल मनाया गया।

आत्मानिर्भर बनती महिलाएं, करवाचौथ पर लगाए स्टाल
इस फेस्टिवल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इंदौर के विजय नगर स्थित एक होटल में महिलाओं ने विभिन्न तरह की ज्वैलरी और महिला संबंधित सामग्री के स्टॉल लगाए तो वहीं दूसरी ओर फैशन शो के अंतर्गत महिलाओं ने रैंप वॉक भी किया।
आयोजन की प्रतिभागी श्रीमती वैशाली पारे ने बताया कि बीते 2 वर्षों में कोरोना के कारण कोई भी त्यौहार महिलाएं उत्साह से नहीं मना सकी थी लेकिन इस बार कोरोना का प्रकोप कम है तो इस बार करवाचौथ फेस्टिवल बहुत धूमधाम से मनायेंगे। इस दौरान वैशाली पारे और सुनीता पाटीदार ने बताया कि कार्यक्रम में 40 महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया जिसमें सभी ने रैंप वॉक करते हुए आयोजन में उत्साह दिखाया।