नई दिल्ली: (New Delhi) ऑस्ट्रेलिया सरकार व गूगल के बीच ‘मीडिया पेमेंट लॉ’ को लेकर गतिरोध चल रहा है. अब गूगल ने ऑस्ट्रेलिया सरकार को देश में अपना सर्च इंजन पर रोक लगाने की धमकी दी है. गूगल ने कहा कि अगर उसे लोकल न्यूज पब्लिशरों को भुगतान करने के लिए मजबूर किया जाता है तो कंपनी देश में अपना सर्च इंजन बंद कर देगी.
इस मामले में पहले गूगल ने सर्च में ऑस्ट्रेलियन न्यूज वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया था. इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा था कि गूगल (Google) को हमारे कंटेंट पर रोक लगाने की जगह उसके लिए भुगतान करने पर गौर करना चाहिए.
ये है मामला
बता दें, गूगल और ऑस्ट्रेलिया सरकार के बीच मीडिया भुगतान कानून को लेकर गतिरोध चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार इस लॉ के मसौदे पर काम कर रही है. इस कानून के तहत गूगल व फेसबुक दोनों को लोकल मीडिया कंपनियों की खबरें अपने सर्च इंजन पर दिखाए जाने के लिए भुगतान करना पड़ सकता है. इस कानून को लेकर संसद में बहस चल रही है. इसपर जल्द ही वोटिंग भी हो सकती है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस लॉ का गूगल, फेसबुक के अलावा दूसरी टेक कंपनियां भी पूरी तरह से विरोध कर रही हैं. गूगल ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उसे मीडिया कंपनियों को भुगतान करने के लिए मजबूर किया तो ऑस्ट्रेलिया में फ्री सर्च सर्विस को वापस लिया जा सकता है. फिर यहां के लोगों को गूगल यूज़ करने के लिए भुगतान करना पड़ेगा. इसपर ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि वह धमकियों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं.