श्योपुर। जिले में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण रोकने गई टीम पर अतिक्रमण कारियों ने कुल्हा़ड़ी और डंडों से हमला कर दिया। हमले में दो वनरक्षक घायल हो गए हैं। अतिक्रमणकारी हमला कर टीम के कब्जे से ट्रैक्टर को भी छु़ड़ाकर ले गए। वन विभाग ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है।

श्योपुर जिले में वन परिक्षेत्र के अधिकारी विजयपुर को सूचना मिली कि धोवनी के कक्ष क्रमांक पी 782 के वनक्षेत्र में कुछ दबंग लोग वन विभाग की जमीन की जुताई कर रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची टीम ने जमीन पर जुताई कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

कर्रवाई के बाद वन विभाग की टीम जब्त वाहनों को लेकर आ रही थी, तभी रास्ते में महिला-पुरुष ने हाथों में लाठी-डंडे व कुल्हा़ड़ी लेकर टीम को घेर कर टीम पर हमला कर दिया। अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम को दौ़ड़ा कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर व गा़ड़ी को छु़ड़ा लिया।

हमले के दौरान वनरक्षक महेश सोलंकी, करण आदिवासी घायल हो गए हैं। घायल वनकर्मियों ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की और पुलिस को हमले का वीडियो भी उपलब्ध कराया है, ताकि हमलावरों की पहचान करने में आसानी हो सके।

अव्यव्यस्था की पहचान कराती ये जानकारी
वन विभाग की टीम जब धोबनी क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने जा रही थी, उससे पहले वन विभाग अधिकारी द्वारा गसवानी थाने से आवेदन देकर पुलिस फोर्स की मांग की, लेकिन थाने से पुलिस बल नहीं मिला।